18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muharram 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की रियासती ताजिए की सेहराबंदी, अमन और सांप्रदायिक सद्भाव की मांगी दुआ

Muharram 2023 : हर साल गोरखी पैलेस में इमामबाड़ा बनाया जाता है, जहां सिंधिया राजघराने का ताजिया रखा जाता है और तय तारीख पर राजवंश का मुखिया इसकी सेहराबंदी करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Muharram 2023

Muharram 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की रियासती ताजिए की सेहराबंदी, अमन और सांप्रदायिक सद्भाव की मांगी दुआ

Muharram 2023 : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित गोरखी के इमामबाड़े में रखे गए सिंधिया राजवंश के ताजिए पर शुक्रवार रात को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाजिरी देकर सेहराबंदी की रस्म अदा की है। आपको बता दें कि, सिंधिया राजघराने की रियासत काल से ही सभी धर्मों के त्योहारों में शिरकत की जाती रही है। मोहर्रम पर भी सदियों से राजवंश के शाही की जियारत की परंपरा चली आ रही है।

ऐसे में हर साल गोरखी पैलेस में ऐसा ही इमामबाड़ा बनाया जाता है, जहां सिंधिया राजघराने का ताजिया रखा जाता है और तय तारीख पर राजवंश का मुखिया इसकी सेहराबंदी करता है। इसके साथ ही मोहर्रम पर इसे विसर्जित किए जाने के दौरान शाही प्रतिनिधि मौजूद रहता है।

यह भी पढ़ें- पर्स लूटकर चंद कदम ही भागे बदमाशों का भीषण एक्सीडेंट, एक की मौत, दो चढ़े पुलिस के हत्थे


अमन और सांप्रदायिक सद्भाव की दुआ

इसी कड़ी में शुक्रवार रात को इमाम बाड़े में रखे गए सिंधिया राजघराने के ताजिए पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाजरी देकर परंपरागत सेहराबंदी की रस्म अदा की। शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी ने फातेहा पढ़ी और मुल्क में अमन और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए दुआ मांगी। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गया। इस मौके पर आमजन के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, बाल खांडे, आशीष प्रताप, मोहसिन बेग, मिनाज उद्दीन आदि नेता शामिल थे।

यह भी पढ़ें- स्कूल टीचर ने घास काटने बच्चे को भेजा, घास काटते-काटते सांप ने काटा, मौत